नारायणपुर- उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर का कमरा संख्या आठ तेज ऑधी व बारिश के कारण छत एवं दिवार गिर गया। इस कमरा में विद्यालय के एनसीसी का कार्यालय है। जिससे बगल का कमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रभंजन सिंह ने बताया की पुराना भवन होने के कारण विद्यालय का आठ कमरा पुर्णतः जर्जर और क्षतिग्रस्त हो गया है।
बराबर कक्षा के दौरान जर्जर छत गिर रहे हैं। कई बार जर्जर विद्यालय की तस्वीर के साथ संबंधित अधिकारी को अवगत कराया गया है। शिक्षा प्रेमी शशिभूषण यादव ने बताया की विद्यालय में करीब बारह सौ नामांकित छात्र, छात्रा अध्ययन कर रहे हैं। जर्जर भवन के कारण शिक्षक शिक्षिका के साथ-साथ छात्र, छात्रा भयभीत रहते हैं।
विद्यालय की जर्जरता को लेकर स्थानीय विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने विधान सभा में सवाल उठाने पर पटना की टीम ने जॉच कर विधालय के लिए भवन निर्माण के लिए स्टीमेट तैयार किया गया है कोविड 19 को लेकर ठंडे बस्ते में चला गया है इधर जर्जर भवन को लेकर हाईस्कूल नारायणपुर में कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का आमंत्रण कर रहा है।