न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी योगेंद्र प्रसाद यादव (75) का निधन हो गया. रविवार की रात प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर मिलते ही शहर के लोग उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे. परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार रात का खाना खाने के बाद वे आराम करने जा रहे थे. तभी हार्ट अटैक हो गया और उनकी तत्काल मौत हो गयी. नवगछिया व्यवहार न्यायालय में उन्होंने लंबे समय तक सेवा दी.
अपने अंतिम दिनों में भी वे सक्रिय रहे. वे अपने पीछे एक पुत्री अनिता कुमारी, पांच पुत्र कुंदन कुमार, बबलू कुमार, हिटलर कुमार, बादल कुमार, विक्की कुमार, चचेरे भाइयों राजकुमार यादव, प्रो अनिल यादव, राजेश यादव, भतीजा संतोष कुमार, बुलबुल यादव, चंदन कुमार समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. अंतिम दर्शन को पहुंचे अधिवक्ता रीता कुमारी, भाजपा नेता अभिनंदन यादव, मनोज प्रभाकर, श्रीओम,
भाजपा नगर महामंत्री प्रवेश यादव, बीएलएस कॉलेज के लिपिप अशोक कुमार सिंह समेत ने शोक संवेदना व्यक्त की है. सभी ने कहा कि योगेंद्र बाबू का निधन नवगछिया में एक युग का अंत है । बताते चलें कि हाल में ही उनका एक इंटरव्यू जीएस न्यूज़ पर प्रदर्शित हुआ था जिसे सोशल मीडिया पर शानदार पदर्शित किया गया हैं ।