


नवगछिया अनुमंडल में शुक्रवार को अलग-अलग प्रखंड के विभिन्न प्रत्याशी ने जिला परिषद पद पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । खरीक उत्तरी से जहां इंजीनियर चंदन एवं निवर्तमान जिला पार्षद गौरव राय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वही खरीक दक्षिणी से दीपक रंजन की माँ वंदना देवी एवं सपना देवी नें नामांकन दर्ज कराया। नवगछिया प्रखंड से रिंकी देवी पति डॉ बिपिन यादव नें नामांकन दिया हैं । सबों नें नामांकन के बाद अपनी अपनी जीत का दावा किया हैं ।
