रंगरा ओपी क्षेत्र के एनएच 31 स्थित ठाकुर ढाबा के समीप पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना के सपहा रहिका गांव निवासी रामदयाल मेहता के पुत्र जितेंद्र मेहता ने रंगरा ओपी में मधुमक्खी का बक्सा चोरी हो जाने के विरुद्ध आवेदन दिया है। आवेदन प्राप्त कर रंगरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस घटना के विरुद्ध रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया जिला के व्यवसाई जितेंद्र मेहता ठाकुर ढाबा के समीप मधुमक्खी पालन का प्लांट लगाया हुआ था।
व्यवसाई द्वारा कुल 400 मधुमक्खी पेटी रखी गई थी। जिसके देखरेख के लिए अररिया जिले के बरदाहा थाना के करहाबारी गांव के रहने वाले हैं भागवत मंडल के पुत्र ज्ञानेंद्र मंडल को रखा गया था। व्यवसाई 28 सितंबर को पूर्णिया स्थित अपने घर चले गए थे। जहां से वापस आने के बाद देखा कि 400 बक्से में से मात्र 100 बक्से ही बचे हैं। शेष 300 बक्सा गायब था। व्यवसाई को अपने रखवाले से पूछने पर पता चला कि किसी अज्ञात चोरों ने 300 बक्सा चोरी कर लिया। व्यवसाई के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला अंकित कर घटना की जांच की जा रही है।