रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कर्मी ओर आंगनवाडी सेविका कोराना वैक्सीनेशन के लिए डोर टू डोर जाकर सर्वे करेंगी। ताकि यह पता चल सके कि 18 वर्ष से ऊपर के कितने लोगों ने कोराना का वैक्सीन लिया और कितने लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार प्रखंड के सभी आशा कर्मी ओर आंगनवाडी सेविका कोराना वैक्सीनेशन के लिए डोर टू डोर जाकर सर्वे करेंगी।
सभी आशा और सेविका को प्रखंड मुख्यालय से मतदाता सूची उपलब्ध कराया जाएगा। सभी अपने-अपने वार्डों में प्रत्येक घर पर जाकर यह सूचना एकत्रित करेंगे कि मतदाता सूची में दर्ज नाम वाले व्यक्ति ने कोराना का टीका लिया है या नहीं। जिन लोगों ने कोरोना टीका का प्रथम डोज लिया है उन्हें दूसरा डोज, जिन्होंने पहला डोज अब तकभी नहीं लिया है ऐसे लोगों की सूची तैयार कर सभी आशाकर्मी और सेविका केंद्र पर उपलब्ध कराएगी।
जिसके आधार पर माइक्रो प्लान तैयार कर आगामी 22 अक्टूबर को कोराना का टीका कैंप लगाकर सभी छूटे हुए लोगों को दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि 18 वर्ष से ऊपर के एक भी व्यक्ति कोराना वैक्सीनेशन से छूटने ना पाए। ताकि कोरोना महामारी के फैलने की संभावना को कम किया जा सके।