नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में बुधवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार सभी बीएलओ का आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक लिया व बूथ अवेर्नेस ग्रुप बनाने पर विचार विमर्श किया.इसमें पांच ऐसे सरकारी कर्मी के नाम की सूची मोबाइल के साथ तैयार करना है जो उस बूथ के आसपास का रहनेवाला हो. बैठक में कम्युनिकेशन प्लान पर विचार किया गया इसके अंतर्गत उन पांचों व्यक्ति से चुनाव के समय किसी घटना की जानकारी मिलती है तो सत्यता जॉचने के लिये उन पॉचों व्यक्ति से मोबाइल के माध्यम से घटना या अफवाह के बारे में जानकारी ली जाएगी.साथ ही अपने -अपने मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन में
शौचालय, बिजली, रैंप, शुद्ध पेयजल सहित अन्य सुविधा के बारे में जानकारी लेना अनिवार्य बताया.