श्रीनगर में छः दिन पहले आतंकी हमले में मारे वीरेंद्र पासवान के घर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस पासवान व नवादा के सांसद चंदन सिंह पीड़ित परिवार से मिलने जगदीशपुर के वादे सैदपुर गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। वही उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे।
वहीं अन्य सहायताओं के लिए भी उन्होंने सरकार से बात करने की बात कही है,और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि उन लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। प्रिंस पासवान ने पीड़ित परिवार को मदद के रूप में 20 हजार रुपए उनकी पत्नी के हाथ में दिया। वही मृतक के शव को भागलपुर नहीं लाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि वह जिलाधिकारी से इसको लेकर बात करेंगे।
वही दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम दाहा ने सरकार से मांग की है कि मृतक को शहीद का दर्जा दिया जाए। वही उनकी एक प्रतिमा गांव में लगाई जाए। साथ ही सरकार से नौकरी देने की मांग की है। वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि अभी तक सभी कोई आ रहे हैं लेकिन मदद किसी के द्वारा अभी तक नहीं की गई है। सिर्फ घोषणा ही हो रही है।