



नारायणपुर: नारायणपुर में होने वाले पंचायत चुनाव में सोमवार को अठावन प्रत्याशी निर्विरोध माने गए प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने बताया कि चौवन पंच पद के प्रत्याशी और तीन वार्ड पद के प्रत्याशी इसमें शामिल हैं। इसमें बयालीस महिला और पंद्रह पुरुष प्रत्याशी हैं।
