


पंचायत चुनाव में चरणवार चुनाव जारी है इस बीच नवगछिया अनुमंडल के रंगरा जिला परिषद शबाना आज़मी नें बुधवार को कोसकीपुर गाँव में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया । वहीं मौके पर उन्होनें स्थानीय लोगों से कई मुद्दे पर भी चर्चा किया । मौके पर रंगरा जिलापरिषद के साथ अन्य कई मौजूद थे ।
