महाष्टमी के दिन प्रखंड क्षेत्र के तमाम मंदिरों के पट खोल दिए गए हैं। इस मौके पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं और मां दुर्गा के भक्त जनों का भीड उमड पड़ा है।माता भगवती के मंत्रोच्चार एवं इस अवसर पर बजने वाले भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गय है। क्षेत्र के सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं शक्तिशाली रंगरा एवं कुमादपुर स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा।
इस मंदिर में पंडित आचार्य शंभू नाथ वैदिक के द्वारा विधि विधान से मां दुर्गा का पूजन की जा रही है ।वहीं दूसरी ओर कुमादपुर सधुआ, एवं तीनटंगा दियारा स्थित दुर्गा मंदिर में कोढा की बलि दी गई ।इस मौके पर विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर मंदिर प्रांगण के अलावे चौक चौराहों पर भी पुलिस बलों को लगाया गया है।