नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के गोसाई गांव में नवरात्रि के पश्चात एकादशी तिथि को ग्रामीणों के द्वारा महाप्रसाद खिचड़ी का आयोजन किया गया । ग्रामीणों द्वारा मसालेदार खिचड़ी बनाकर सर्वप्रथम भोग लगाया गया इसके बाद सभी लोग एक स्थान पर एकत्रित होकर महा प्रसाद ग्रहण किया । मौके पर उपस्थित सतीश चंद्र झा ने बताया कि उनके गांव में यह लगभग 5 वर्षों से आयोजित किया जाता है प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के पश्चात एकादशी तिथि को महा प्रसाद का भोग लगता है जहां सभी एकजुट होकर बैठ कर प्रसाद प्राप्त करते हैं ।
वही मौके पर उपस्थित शिक्षक अमरनाथ झा ने बताया कि उनके गांव में आपसी भाईचारा आपसी सौहार्द्र का परिचय देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी लोग शामिल होते हैं वही मौके पर उपस्थित शिक्षक केसी मिश्रा ने बताया कि उनके गांव में 5 वर्षों से यह प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है जिसमें सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित होते हैं महिलाओं को उनके घर पर महाप्रसाद भेज दिया जाता है । मौके पर सैकड़ों ग्रामीण महाप्रसाद में शामिल होकर प्रसाद प्राप्त कर रहे थे ।