नवगछिया : शारदीय नवरात्रि के मौके पर शक्ति की देवी माँ दुर्गा की दस दिवसीय पूजा का विधिवत समापन विभिन्न मंदिरों में मूर्त्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। इस शारदी नवरात्रि के मौके पर मेला पंडालों में किसी भी तरह की अशांति एवं श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए खुद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज विभिन्न थाना अध्यक्षों के साथ अलग-अलग मेला पंडालों का जायजा लिया इस मौके पर इन्होंने सैदपुर पंचगछिया रंगरा तेतरी भमरपुरा नवगछिया मेला पंडालों में पहुंचकर सीसी फुटेज कैमरा एवं मेले में मौजूद दण्डाधिकारियों के .
साथ पुलिस पदाधिकारी के बारे में पूरी तरह जानकारी ली इस मौके पर इन्होंने सैदपुर दुर्गा मंदिर में सबसे बेहतर व्यवस्था को देखकर व्यवस्थापक को कई तरह के सुझाव दिए। तेतरी सैदपुर दुर्गा मंदिर में नियत समय पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर से माँ दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन हेतु निकाला गया।इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा बतासा व कौडी लुटाया गया।गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार स्वयं विसर्जन शोभा यात्रा में मौजूद रहे वह खुद अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रतिमा विसर्जन स्थल तक गए।