नवगछिया के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के लाइफ लाइन माने जाने वाली डुमरिया-तिनटंगा जर्जर सड़क मार्ग की समस्या को लेकर नवगछिया के भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनोज कुमार मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए रविवार को पटना के लिए रवाना हुए। भाजपा नेता के साथ इस्माइलपुर प्रखंड के निवर्तमान जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल भी साथ गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता मनोज कुमार मंडल ने बताया कि 18 जुलाई 2021 को डुमरिया तीनटंगा पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग की दुर्दशा सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया था।
मुख्यमंत्री द्वारा आवेदन को स्वीकृत कर मिलने के लिए 18 अक्टूबर को बुलाया गया है। जिसके लिए जिला समाहरणालय के कुछ पदाधिकारी के साथ वे पटना जा रहें हैं।
बताते चलें कि तिनटंगा दियारा के चार पंचायतों की एक बड़ी आवादी बीते एक दशक से अदद एक सड़क के लिए तरस रही है। लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और पथ निर्माण विभाग की तरफ से अब तक इन जर्ज़र सड़कों पर सिर्फ आश्वासन के मरहम लगाए जाते रहें है।
आपको बता दें कि प्रखंड मुख्यालय की दूरी यहाँ से 12 किलोमीटर से भी ज्यादा है जिसमें आधे से अधिक लगभग 7 किलोमीटर जर्ज़र सड़क है। रंगरा और गोपालपुर प्रखंड की 4 पंचायतों की लगभग 50 हजार की आबादी इन सड़कों से आवागमन करने को विवश है। नवगछिया के पूर्व जदयू जिला उपाध्यक्ष व्यास जी दास के नेतृत्व में दियारा के लोगों ने पिछले वर्ष डुमरिया आरसीसी पुल पर आमरण अनशन भी किया गया था।