बीते एक पखवाड़े से लगातार ही बिजली की समस्या से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता जूझ रहे हैं। जिससे लगातार ही बिजली विभाग को उपभोक्ताओं की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। इसी बीच बेमौसम हुए बरसात ने प्रखंड क्षेत्र में बिजली की और संकट उत्पन्न कर दी है। लिहाजा बीते 2 दिनों से बिजली की समस्या इस कदर बढ़ गई है कि दो रातों से लोग अंधेरे में अपनी रातें गुजार है। मौसम खराब रहने के कारण उपभक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे लोगों के घरों में लगे इनवर्टर बैटरी भी जवाब देने लगे हैं।
हालांकि सोमवार को दिन में बिजली की आंख मिचौली जारी रही और फिर शाम होते ही चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली बात लागू हो गई। बीते सोमवार की शाम से बारिश के साथ साथ तेज हवा भी चलने लगी। जिससे उपभोक्ताओं ने बिजली आने की आस छोड़ दी। हालांकि पावर ग्रिड से शाम के समय कई बार बिजली देने की ट्रायल कि गई परन्तु बिजली टिक नहीं पाई। बहरहाल प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है और क्षेत्र के लोग इन समस्याओं से परेशान है।