नवगछिया
सोमवार को विशेष टीकाकरण अभियान के तहत गोपालपुर सीएचसी के द्वारा 31 टीकाकरण केन्द्रों पर 2510 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि टीका एक्सप्रेस के द्वारा 60,सीएचसी गोपालपुर में 90,स्वास्थ्य उपकेन्द्र कालूचक में 40,नवटोलिया में 10,जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय में 70,दुर्गा मंदिर सैदपुर में 90,उर्दू मध्य विद्यालय गोपालपुर में .
शून्य, महिपाल राजकीय विद्यालय में 70,मध्य विद्यालय आजादनगर में 40,बाबू टोला कमलाकुंड में 40,मध्य विद्यालय डुमरिया 10,मध्य विद्यालय डिमाहा 60,तेलहारी डिमाहा 40,मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार 80,मध्य विद्यालय पोखरिया 60,नवटोलिया 40,धरहरा 100,लत्तीपाकर 20,आजमाबाद 10,आजमाबाद 20,पकरा शून्य, लतरा 90,पचगछिया 20,मालपुर 80,हरनाथचक 20,मकंदपुर 130,अभिया 100, स्पर संख्या नौ 40 व मध्य विद्यालय डुमरिया 30 लोगों को.
टीका लगाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया यतीन्द्र पाल सीएचसी गोपालपुर दस बजे दिन में पहुँचे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से लोड करने की गति को बढा कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ, बीईओ व सीडीपीओ व जीविका के प्रखंड समन्वयक से हर हाल में तालमेल कर सभी केन्द्रों पर टीकाकरण की गति को बढाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड से लडने की यह महत्वाकांक्षी योजना है।