पंचायत चुनाव को लेकर रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के चुनाव के लिए बीते बुधवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है। जिसे लेकर रंगरा चौक प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पदों के नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रत्येक पदों के लिए काउंटर के सामने बेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है। जबकि मुख्य द्वार पर मजबूत बेरीकटिंग करते हुए पुलिस बलों को तैनात किया गया है। सभी काउंटरों पर पुलिस बल मौजूद थे।
इसके अलावे मुख्य द्वार के सामने सड़क मार्ग पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर खड़ी थी। पुलिस बलों की मॉनिटरिंग रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान कर रहे थे। बीते बुधवार को पूरी शांति व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ, जो शाम के 4:00 बजे तक चला। ओपीध्यक्ष मेहताब खान ने बताया कि प्रवेश द्वार पर बैरिकेटिंग कर पुलिस बलों को तैनात किया गया है।
नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार के अलावे उनके साथ उनके प्रस्तावक को ही सिर्फ अंदर जाने की अनुमति है। साथ हैं प्रखंड मुख्यालय परिसर में किसी भी प्रकार का नारेबाजी और लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी जा रही है, इसपर सख्त पाबंदी लगाई गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रखंड मुख्यालय के प्रवेश द्वार को छोड़कर अन्य सभी रास्तों को बिल्कुल ही बंद कर दिया गया है। पुरुष पुलिस बलों के साथ साथ महिला पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है।