गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सक एवं कर्मियों के साथ ।
नवगछिया
भागलपुर के सिविल सर्जन डा उमेश शर्मा ने नवगछिया एवं गोपालपुर टीकाकरण सेंटर का जायजा लिया इस मौके पर सिविल सर्जन ने गोपालपुर एवं नवगछिया स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से चलाए जा रहे सुबह 9:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक टीकाकरण का उद्घाटन केयर इंडिया के अधिकारियों के साथ किया इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में फर्स्ट डोज लेने वाले व्यक्तियों में काफी वृद्धि है वही सेकेंड डोज लेने वाले में लोगों में कुछ कमी है.
इसके लिए डोर टू डोर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि भागलपुर जिले में 19 लाख 70 हजार लोगों का अभी तक वैक्सीनेशन कार्य किया गया है। जो काफी सफल है उन्होंने बताया कि लक्ष्य से एक से 2% अधिक लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है सिविल सर्जन ने बताया कि जगदीशपुर एवं सनहोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की रिपोर्टिंग ठीक नहीं है उसके टीकाकरण प्रतिशत वृद्धि लाने के.
लिए वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।उन्होंने बताया कि गोपालपुर प्रखंड सभी सेंटरों पर सुबह 9:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक बनाया गया है साथ ही करो पूरा होने को लेकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को रोशनी से सजाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि ऐसा लगे कि टीकाकरण इतना महत्वपूर्ण योगदान है जिससे लोगों को जागरूकता आएगी और बचे लोग समय पूर्व टीका ले पाएंगे इस अवसर पर उन्होंने बताया कि .
गोपालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु एवं एनम सुलेखा के बीच विवाद को भी जल्दी निपटाया जाएगा उन्होंने कहा कि एनम की समस्या सुनने के साथ-साथ चिकित्सा पदाधिकारी से भी पूरी रिपोर्ट तलब किया गया है दोनों के बीच जो भी समस्याएं हैं उसे जल्द ही निपटाया जाएगा इस अवसर पर केयर इंडिया के जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे।