- बाढ़ के पानी से घिरा पीएचसी, कामलकुण्ड उच्च विद्यालय सहित दर्जनों विद्यालय में घुसा बाढ़ का पानी
नवगछिया : गंगा नदी के खतरे के निशान को पार करते ही इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई. नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद जहां इस्माइलपुर प्रखंड के अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है तो दर्जनों गांव पानी से पूरी तरह घिर जाने से आवागमन भी बाधित हो गई है. निचले इलाके में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश भी कर गया है. इसके अलावा प्रखंड के कामलकुण्ड उच्च विद्यालय में सहित अन्य विद्यालयों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया हैं. इस्माइलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया है. जिसके कारण स्थिति और भी भयावह हो गई है.
प्रखंड के कामलकुण्ड से होकर जाने वाली मुख्य सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है. इसके अलावा चंडी स्थान से केला बाड़ी, चांदनी चौक से मालपुर, चंडी स्थान से इस्माइलपुर, मंधत टोला से वेदी राय तोला जाने वाली सड़क पर कहीं तीन फीट तो कही चार फीट पानी सड़क पर बह रहा है. जिससे इन गांव के लोगो को आवागमन के लिए नाव ही एक मात्र सहारा है. इसके प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है. नदी के जल स्तर लगातार हो रही वृद्धि से लोग अपने अपने घर के सामानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं. इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने कहा कि बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. आवागमन में लोगो को असुविधा हो रही है. वर्तमान में सरकारी स्तर से लोगों के आवाजाही के लिए सात सरकारी नाव की व्यवस्था की गई है.