नवगछिया
गोपालपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. मिली जामकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के नौ पंचायतों में जिला परिषद के एक, मुखिया व सरपंच के नौ वार्ड सदस्य व पंचों के 119 तथा पंचायत समिति के बारह सदस्यों का चुनाव सबसे अंतिम चरण 12 दिसम्बर को किया जायेगा।प्रखंड में पुरुष मतदाता 34,631 ,महिला मतदाता 30,684 व उभयलिंगी मतदाता छह हैं। 122 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें ग्यारह चलंत मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
जगदम्बा कन्या मध्य विद्यालय व सैदपुर मध्य विद्यालय में स्थित एक -एक मतदान केन्द्रों के आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जायेगा. वार्ड सदस्यों व पंचों के सामानय कोटि के उम्मीदवारों को नामांकन शुल्क 250 रुपये तथा एससी व एसटी के उम्मीदवारों को 125 रुपये नामांकन शुल्क, मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति के सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये तथा एससी व एसटी के उम्मीदवारों को पाँच सौ रुपये तथा जिला परिषद सदस्य के।
सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को दो हजार रुपये व एससी एसटी के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये नामांकन शुल्क देना होगा। एनआर एक नवम्बर से प्रखंड नाजिर द्वारा काटा जायेगा। नामांकन 18 नवम्बर से 24 नवंबर के बीच किया जा सकेगा. चार स्थानों पर पुलिस के ठहरने की व्यवस्था की गई है। सात सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं तथा नौ सेक्टर चुनाव को शांतिपूर्वक सुन्न कराने हेतु बनाये गये हैं।