खरीक शिल्क भवन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
खरीक प्रखंड मुख्यालय के शिल्क भवन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर नये सीओ निशांत कुमार का स्वागत किया गया और पूर्व सीओ विनय शंकर पंडा को भावभीनीं विदाई दी गयी.
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए खरीक अंचल के वर्तमान अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों के आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खड़े उतरने की कोशिश करेंगे.पूर्व सीओ विनय शंकर पंडा ने कहा कि प्रशासनिक
पदाधिकारी नियम और कायदे से बंधे होते हैं और एक निश्चित दायरे में काम करना होता है.इसके लिए आम लोगों का सहयोग जरूरी है.हमें अंचल के लोगों का भरपूर सहयोग मिला.
वर्तमान बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि पूर्व सीओ विनय शंकर पण्डा के साथ मिलकर काम किया.पूर्व सीओ पण्डा जी काफी ईमानदार और स्वच्छ क्षवि के रहे हैं.हमलोग मिलकर लोगों की उम्मीद और कसौटी पर खड़े उतरने का प्रयास
करेंगे. विदाई सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी ने कहा कि बीते 2 साल से बाढ़ आपदा में खरीक के पूर्व सीओ साथ मिलकर काम करने का मौका मिला.ये अपना प्रशासकीय कार्य मेथडोलॉजी विधि से करते हैं.
विदाई सम्मान समारोह में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, खरीक बीडीओ सुधीर कुमार, खरीक के वर्तमान सीओ निशांत कुमार, पूर्व सीओ विनय शंकर पंडा,सीआई ब्रजेश परैया, समेत खरीक अंचल के जनप्रतिनिधि अन्य कर्मचारी गन और प्रखंड मुख्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.