बिहार में कोरोना संक्रमण और चुनावी वर्ष में लुटेरे भी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन के corona से निबटने में लगी ताकत की वजह से लुटेरे जमकर लूटपाट कर रहे हैं।
हथियारबंद बेखौफ लुटेरों ने मंगलवार को प्रदेश के दो बैंकों में डाका डाला। दोनों बैंको से लुटरे आठ लाख रुपये से ज्यादा कैश लूट कर चलते बने। पहली घटना वैशाली में घटी। यहां स्थित फिनो बैंक से बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े चार लाख रुपये लूट लिये। वहीं दूसरी घटना बक्सर में घटी। यहां बैंक ऑफ इंडिया की महदह शाखा से दिन-दहाड़े अपराधियों ने करीब 4 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस दोनों मामले की पड़ताल करने में जुट गई है।
फिनो बैंक से बाइक सवार अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिये
बिहार के वैशाली जिले के सराय में स्थित फिनो बैंक से दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिये। घटना के संबंध में बैंक कैशियर विक्की कुमार ने बताया कि बैंक खुलने के कुछ ही देर बाद हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने जबरन बैंक में प्रवेश किया। जबकि एक अपराधी बैंक के बाहर पर बैठा था। बैंक में प्रवेश करते ही अपराधी मारपीट करने लगे एवं हथियार के बल पर लॉकर का ताला खुलवाया और 398430 रुपये लूट लिए और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए लालगंज की ओर भाग गए।
कैशियर ने बताया कि एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था जबकि दो अपराधियों ने मास्क लगा रखा था। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राधव दयाल एवं सराय थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच बैंककर्मी से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। पुलिस अपराधियों के पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। इस संबंध में एसडीपीओ सदर राधव दयाल ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।
बैंक ऑफ इंडिया से 4 लाख 60 हजार रुपये लूटे
बिहार के बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाने के अंतर्गत स्थित बैंक ऑफ इंडिया की महदह शाखा से मंगलवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने करीब 4 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए। यह शाखा शहर से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बाइक पर सवार सात-आठ की संख्या में शामिल अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बैंक के कर्मी कार्य कर रहे थे कि अचानक हथियारों से लैश अपराधी बैंक में घुसकर सभी कर्मियों को अपने कब्जे में कर लिए और बैंक से चार लाख साठ हजार रुपए लेकर आसानी से फरार हो गए।
इसकी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर मुफ्फसिल थाने की पुलिस व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचक बैंक कर्मियों व अन्य से पूछताछ की। पूछताछ के बाद एसपी ने बताया कि लूट की घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाकर शहर की घेराबंदी कर लूट के रुपए की बरामदगी व कांड में शामिल लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।