पंचायत चुनाव 2021 में सातवें चरण में 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड क्षेत्र में चुनाव होना है व इस बाबत आज शनिवार को रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया । चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के बाद रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी को चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है । वहीं चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सिंधु कुमारी ने कहा कि उनके रंगरा क्षेत्र के योजनाओं में कई जगह दरारें आ गई है जिसके कारण नया निर्माण नहीं हो पा रहा है ।
अब उन्हें मतदाताओं का प्यार मिले इसके बाद वे निश्चित रूप से नया निर्माण करेंगे । वही मौके प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने कहा कि जिस तरह सिलाई का उपयोग घर घर में होता है ग्रामीण हो या शहरी हर तरह के महिलाएं पुरुष सिलाई मशीन से अपना स्वरोजगार करती है व निर्माण कर एक समृद्ध रूप में दिखती हैं उसी प्रकार से रंगरा प्रखंड में विकास के पहिए में जो दरार आ गया है उसे भी सीलकर एक खूबसूरत रंगरा प्रखंड का निर्माण के लिए वह कटिबद्ध रहेंगे । वही चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी व उनके पति प्रतिनिधि दोनों काफी प्रसन्न थे । उन्होंने आम जनता से भी उनके चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन को ध्यान रखने की अपील की है ।