गोसाई गांव के गंगा तट पर आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन शनिवार को रासलीला की झाँकी के साथ कथा का आयोजन हुए । आकर्षक झांकी से जहां भक्त मंत्रमुग्ध हो गए वहीं एक से बढ़कर एक भक्ति भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे । वृंदावन से आए कथावाचक पंडित स्वामी नारायण दर्शन जी महाराज ने रासलीला की कथा के दौरान अपने वाणी व वैचारिक प्रसंग से सबों को भावविभोर कर दिया । वहीं कृष्ण लला द्वारा रासलीला का झाँकी से सबों को सजीव चित्रण सा वर्णन कर दिया ।
वहीं सातवें दिन की कथा में स्वामी जी नें कथा में एक से बढ़कर एक भजन से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया । मौके पर ग्रामीण समाजसेवी शंभू यादव, रेखा यादव, टिंकू यादव, अशोक यादव, अमित कुमार, ईलू कुमार, सुमन यादव, अजित कुमार यादव, संतोष कुमार, सुमित कुमार, निर्मल, रितेश, सुधीर, अनिल, आनंद सहित सैकड़ों महिला व पुरुष भक्त कथास्थल पर उपस्थित होकर कथा का श्रवण कर रहे थे ।