

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा के काली मंदिर की स्थापना करीब 252 वर्ष पहले नवगछिया के पकरा निवासी रघु प्रसाद ने अपनी जमीन पर किया था. मंदिर के पुजारी अमीर राम बताते हैं कि- कार्तिक मास की अमावस्या को माता की कलश व प्रतिमा स्थापित कर मेले का आयोजन किया जाता है. मंदिर में पंडित विधान चौधरी माता की पूजा कराते हैं. जहां होने वाली संध्या आरती में इलाके के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होते हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष मणिकांत सिंह व सचिव गुरुदेव सिंह ने बताया कि- यहां पर पहले बलि प्रथा थी, जो करीब 72 साल पहले समाप्त कर दी गई है. वहीं दो दिवसीय पूजा समारोह के अवसर पर हो रहे नाट्य कला की प्रस्तुति को भी दो साल से बंद कर दी गई है. रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे प्रतिमा की विसर्जन की जाएगी.