नवगछिया- भवानीपुर स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा गुरुवार को देर रात पिंडी पर विराजमान हुईं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित प्रभात झा एवं पंडित शैलेश झा ने यजमान सह मंदिर व्यवस्थापक प्रशांत कुमार उर्फ पिंटू यादव से विधिवत पूजन संपन्न करवाया। शुक्रवार को दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। मां काली को हजारों पाठा की एवं चार भैंसे की बलि दी गई। शुक्रवार को देर शाम हजारों-हजार श्रद्धालुओं के साथ प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय काली घाट में जोरदार जयकारे लगाते हुए किया गया। दूसरी तरफ शुक्रवार को दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पहलवानों ने अपने जोर का आजमाइश किया। वहीं शनिवार को दूरदराज से आए पहलवानी दिलचस्प दिखेगी। इधर उपेंद्र यादव, कैलाश यादव, सुबाली यादव, विश्वास झा, त्रिपुरारी कुमार भारती, गोविंद यादव, कैलाश पोद्दार, राम पोद्दार, मदन राम, रविंद्र शर्मा, कन्हैया यादव, सुधीर यादव, धर्मेंद्र यादव, बहादुर यादव, रिंटू झा, तपेश झा आदि मेला व्यवस्था में सहयोग करते नजर आए।
भवानीपुर काली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, एकदिवसीय मेले का हुआ समापन ||GS NEWS
नवगछिया रंगरा चौक November 6, 2021Tags: Bhawanipur kali mandir