


छठ पूजा को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए नवगछिया एसपी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि परवत्ता थाना के जाह्नवी चौक स्थित गंगा नदी घाट का जायजा लिया गया। मौके पर मौजूद परवत्ता थानाअध्यक्ष को संवेदनशील व अति संवेदनशील घाटों को चिन्हित करने को कहा। ताकि गहरे पानी में बांस बल्ला लगाया जा सके।

पानी की गहराई भी देखने को कहा गया। ताकि छठ पूजा के दौरान कोई अनहोनी नहीं हो। खरीक थाना क्षेत्र में गंगा नदी घाट का जायला लिया। वहीं झंडापुर ओपी क्षेत्र में घाट को देखा गया। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, परवत्ता में थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, खरीक में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सीआई भी मौजूद थे।
