नवगछिया के सुप्रसिद्ध फ़ूड प्लाजा के सोना मैरेज गार्डन के पास अचानक एक खतरनाक सांप आ गया । सांप होने की जानकारी होने पर तेतरी के युवक नें पहुँच कर हिम्मत का परिचय दिया । फ़ूड प्लाजा व सोना मैरेज गार्डन के संचालक संतोष कुमार नें बताया कि उनके गांव तेतरी के लालकमल नें साहस का परिचय देते हुए सांप को पकड़ लिया और उसे एक डब्बे में बंद कर दिया । वहीं पकड़ने के दौरान ही सांप ने डस भी लिया है जहां से रक्त स्त्राव भी प्रारंभ हो गया था फौरन उन्हें अस्पताल ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया है । देखनें से सांप कोबरा प्रजाति का प्रतीत हो रहा है जो काफी खतरनाक है और काफी गुस्से में था उसे सूझबूझ के साथ पकड़ कर डब्बे में बंद कर दिया हैं । वही मौके पर संतोष कुमार ने कहा कि जीव संरक्षण मानव का एक कर्तव्य है इसलिए सांपों का संरक्षण होना अति आवश्यक है समाज में कुछ युवकों को इसका प्रशिक्षण देना सरकारी व्यवस्था के तहत बहुत आवश्यक है वन विभाग को चाहिए कि प्रत्येक गांव में कुछ युवकों को इसका प्रशिक्षण जरूर दें ताकि जीवों का संरक्षण किया जा सके ।
नवगछिया : तेतरी के युवक नें पकड़ा खतरनाक सांप, दिया साहस का परिचय ||GS NEWS
नवगछिया भागलपुर November 7, 2021Tags: Tetri ke