नवगछिया पुलिस ने देशी शराब पीने से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत करवाया। इसको लेकर नवगछिया बाजार में पुलिस ने रैली निकाल कर जागरूक किया। रैली नवगछिया के नौनियापट्टी से आरंभ हुई। व्याहुत चौक, वैशाली चौक, स्टेशन रोड का भ्रमण करते हुए लोगों को शराब नहीं पीने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने कहा कि शराब के मामले में उम्र कैद की सजा भी हो सकती हैं। जो कोई व्यक्ति गिरफ्तार होकर जेल जाते हैं।
जमानत पर निकलते हैं तो वे ऐसा समझते हैं कि केस से मुक्ति मिल जायेगी। ऐसा नहीं हैं। केस का ट्रायल होगा। उसमें आपकों आजीवन कारावास की सजा हो सकता हैं। यदि किसी घर से शराब पुलिस बरामद करता हैं तो उस घर को पुलिस के द्वारा सील कर दिया जायेगा। यदि वाहन से शराब बरामद होता हैं पुलिस उसे जब्त कर लेती हैं। वह वाहन की केवल निलामी हो सकती हैं। गाड़ी मालिक को वाहन नहीं मिलेगा।
देशी शराब का कोई मानक नहीं होता हैं। यदि आपके द्वारा बेचे गए शराब से किसी की मृत्यु हो जाती हैं आपकों कठोरतम सजा दी जायेगी। ना तो शराब पीए और ना ही शराब का व्यवसाय करे। जिस दिन आपके विरूद्ध सजा सुनाई जाती हैं। आपके परिवार को कोई देखने वाला नहीं होगा। इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।