


रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी सोमवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में बनिया एवं भवानीपुर गाँव पहुंची । जहां घरेलू महिलाओं ने उनका भरपूर स्वागत किया । मौके पर महिलाओं ने उनके चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप का प्रचार हेतु घर घर में उपयोग की जाने वाली सिलाई मशीन को सामने कर दिया । उन्होंने मौके पर सिलाई मशीन चला कर अपने मतदाताओं को ।

संदेश दिया कि जिस तरह सिलाई मशीन चला कर लोग अपना जीवन यापन एवं रोजी रोटी रोज़गार करते थे उसी तरह से अपने क्षेत्र को भी आगे बढ़ाने के लिए व विकास का वस्त्र सिलनें हेतु चुनाव में सिलाई मशीन छाप जो ईवीएम के दसवें क्रमांक पर हैं के सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद सिंधो कुमारी पति कन्हैया मंडल को बनाना है ।
वही मौके पर उनके दर्जनों समर्थक के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
