


बलहा में छठव्रती के लिए युवाओं द्वारा जन सहयोग से बांस का पुलिया बनाया जा रहा हैं। जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन में गांव से गंगा किनारे जाने तक जो रास्ता उपयोग के लायक था। वहां अभी वर्षा का गंदा पानी जमा है।

इसलिए युवाओं के सहयोग से यहां बांस का पुलिया छठ व्रती के लिए तैयार किया जा रहा है। पुलिया चार दिनों से तैयार हो रहा है। इसमें वार्ड तीन के युवाओं की ज्यादा भूमिका है। जिन्होंने पुलिया बनाने के लिए पहल किया और जन सहयोग मिलने लगा है।
