


नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पुर्वी भिठा पंचायत अंतर्गत बेदी राय टोला के रविंद्र राय की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होने को लेकर के उसकी आश्रित पत्नी राधा देवी को चार लाख आरटीजीएस के तहत भुगतान किया गया। इस भुगतान को लेकर के अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि यह राशि आपदा के तहत परिजनों को दिया जाता है। उसी के तहत दिया गया है।
