भागलपुर जिले के सुलतानगंज क्षेत्र के सुप्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम में लोक आस्था के महापर्व छठ पुजा की पहली अर्घ्य भगवान भास्कर को देने के लिए श्रद्धालुओं कि भीड़ उमड़ पड़ी। इसको लेकर विधायक डॉ प्रो ललित नारायण मंडल ने गंगा घाटों का जायजा लेते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को पहली अर्घ्य दिया वहीं इस दौरान छठ पर्व पर अपने घर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि इस त्यौहार का वर्षों से इंतजार रहता है। साल में एक बार घर पहुंच कर सभी परिजनों के साथ पर्व मनाते खुशियां एक दुसरे में बांटते हैं। यह मौका दो साल कोरोना काल के बाद गंगा घाटों में छठ पर्व मनाने का मौका मिला है। अगले साल कोरोना महामारी होने के कारण गंगा घाटों में छठ पर्व नहीं मना पाए थे।साथ ही बाहर से घर अपने परिजनों से मिलने नहीं पहुंच पाए थे।इस बार अपने परिवारों के साथ छठ मनाते हुए खुशी मिल रही है। इस दौरान हजारों कि संख्या में बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों से लोग पहुंच कर छठ पुजा पर एक दुसरे को सेलिब्रेट कर खुशियां मनाते हुए देखे गए। इसको लेकर थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने गंगा घाट का जायजा लेते हुए गंगा घाटों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया था वहीं अंचलाधिकारी शंभुशरण राय ने भी गंगा घाटों का जायजा लिया जिससे किसी भी छठव्रती महिलाओं को कोई परेशानी न हो कोरोना महामारी को देखते हुए गंगा घाटों में मेडिकल टिम कि तैनाती कि गई थी। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीन ले सके नगर परिषद के पदाधिकारी, एवं नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव कुमार सहित नगर परिषद के तमाम कर्मचारी गंगा घाटों में मुस्तैद थे।