प्रातः कालीन अर्घ के बाद गंगा किनारे गोसाई गांव से वापस लौट कर अपने घर जा रही छठ व्रतियों का मिडिल स्कूल के दक्षिण दिशा में साह टोला एवं ठाकुर टोला के समीप दर्जनों युवतियां हाथ में पानी भरा लोटा, बाल्टी में पानी लिए खड़ी थी । गंगा घाट से लौटकर अपने घर जा रही छठ परबैतनी का मोहल्ले के बेटियों द्वारा पाँव धोकर कर उनसे आशीर्वाद की कामना की जा रही थी ।
मौके पर उपस्थित युवतियों ने बताया कि यह यह वर्षों से चली आ रही परंपरा है । जिसमें गंगा घाट से अर्घ पूजन कर लौट कर आ रही परबैतनी के पाँव पर जल अपर्ण बेटियों द्वारा पांव धोकर उन्हें घर के लिए भेजा जाता है । यह वर्षों से चला आ रहा है इसमें ज्यादातर घर की कुंवारी कन्याओं व बेटियां होती है । वही मौके पर कई दर्जन युवतियों की उपस्थित थी जो इस अनूठी परंपरा को प्रस्तुत कर काफी हर्षित थी व उत्साहित होकर कार्य भी कर रही थी ।