


बिहार मध्य निषेध अधिनियम के दो आरोपित को पुलिस निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने पटना से गिरफ्तार किया। आरेापित दिल्ली निवावसी दीपक कुमार चौधरी, औरगांबाद जिला के दउदनगर थाना के भैकरी निवासी विकास कुमार हैं। पुलिस ने आरोपित के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया हैं। दोनो आरोपित के विरूद्ध ढोलबज्जा थाना में बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस ने दोनो आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
