प्रत्याशी के समर्थक बूथ के पास रोड पर ही आपस में भीड़ गए। दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। एक दूसरे का कपड़ा फाड़ दिया। यह घटना काली मंदिर के पास मध्य विद्यालय भवानीपुर में हुआ। गश्ती दल के द्वारा दोनो पक्ष के लोगों को वहां खदेड़ कर भगाया गया। मध्य विद्यालय मदरौनी में बूथ के पास मचान पर काफी संख्या में लोग मजमा लगाए हुए थे।
एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने वहां से सभी लोगों को जाने के लिए कहा। पुलिस को वहां पर बल प्रयोग भी करना पड़ा। प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में बूथ के पास काफी लोग जमा हो गए थे। वहां पर भी पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। बूथ के पास रोड पर से प्रत्याशी के समर्थकों को खदेड़ कर भगाया गया।
रंगरा चौक प्रखंड के मध्य विद्यालय मसुदनपुर बैसी के बूथ संख्या 33 पर पुलिस पदाधिकारी इवीएम वाले रूम के अंदर जाकर मतदाताओं को निर्देश दे रहे थे। इस पर कई मतदाताओं ने आपत्ति किया। इस बूथ पर इवीएम खराब होने की वजह से सवा घंटा लेट मतदान आरंभ हुआ था। इस कारण मतदाताओं की लंबी लाइन थे। ऐसे में चुनाव ड्युटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी इवीएम वाले रूम में जाकर मतदाताओं को बता रहे थे। पूछने पर पुलिस पदाधिकारी ने अपना नाम मुकेश कुमार सिंह बताया।