अपराधी द्वारा केश उठाने की दी जा रही धमकी, थाना नहीं कर रहे कार्रवाई.
ढोलबज्जा: बीते 23 अक्टूबर को बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव निवासी कपिल देव दास के मौत के 24 दिनों बाद उसके पत्नी मीना देवी ने मंगलवार को नवगछिया एसडीपीओ को एक आवेदन देकर अपराधियों द्वारा धमकी देने व बिहपुर थाना द्वारा कार्यवाही नहीं करने की शिकायत की है. आवेदन में मीना देवी द्वारा बताया गया है कि- 23 अक्टूबर को मेरे पड़ोसी घुटर दास के बेटे तेजनारायण दास व रोहिण दास के बेटे संतोष कुमार ने मेरे पति को अपने चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए घर से बुलाकर साथ ले गए थे.
जिसके साथ अन्य छः व्यक्ति भी थे, जिसको हम नहीं पहचानते हैं. सभी ने मेरे पति को जहरीली पदार्थ खिला व मार-पीट कर एक ठेला पर सुला दिया था. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर एक स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया. उसके बाद वहां से रेफर करने के बाद कपिल देव को इलाज के लिए मायागंज ले जा रहा था. जहां रास्ते में हीं कपिल देव दास की मौत हो गई. बाद में पता चला कपिल देव के माथे पर भी गंभीर चोट के निशान थे.
जिसका कांड संख्या- 471/2021 बिहपुर थाना में दर्ज है. अपराधी लगातार केश उठाने की धमकी दे रहे हैं, और बिहपुर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. परिजन मीना देवी ने नवगछिया एसडीपीओ से जान माल की सुरक्षा, सरकारी स्तर पर उचित मुआवजे व अपराधियों पर कार्रवाई की मांग किया है. उक्त बातों को लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि- मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतक की मौत जहरीली पदार्थ खिलाने से हुई है, या वह खुद कोई नशीले पदार्थ खा-पीकर गंभीर हालत में चोटिल हुए थे. इन सभी विन्दुओं पर वरीय पदाधिकारियों के स्तर से जांच-पड़ताल चल रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.