आरपीएफ नवगछिया ने चलाया जागरूकता अभियान बाल भारती विद्यालय में आरपीएफ नवगछिया की टीम ने वर्ग वर्ग 8 से वर्ग दशम के छात्र छात्राओं को रेलवे सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के 500 छात्र छात्राएं उपस्थित थे। आरपीएफ नवगछिया इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने छात्र-छात्राओं को रेलवे सुरक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बहुत सारे नियमों जिनकी जानकारी लोगों को नहीं होती है के बारे में बताया।
रेलवे में यात्रा करने के दरमियान अगर हम किसी परेशानी में पड़ जाएं या कोई दुर्घटना यात्री के साथ घटित हो जाए तो उस समय नागरिक को क्या-क्या करना चाहिए इनके बारे मैं विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों के कर्तव्य एवं अधिकार की भी चर्चा की। उनके साथ नवगछिया जीआरपी के सब इंस्पेक्टर जय शंकर यादव एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। इंस्पेक्टर महोदय बच्चों को संबोधित करते हुए अनुशासन एवं छात्र कैसे अपने आपको आज के अनुकूल अपने आप को बना सकें इस बारे में भी जानकारी दी।
सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षक बृजेश ठाकुर ने जीआरपी टीम का स्वागत किया। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डी पी सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया एवं नवगछिया जीआरपी की टीम के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य गणों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चे जागरुक होते है और बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं । इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक निमाई कुमार, दीपक गुप्ता, अश्वनी पांडे, विकास पांडे ,पुरुषोत्तम कुमार आदि उपस्थित थे।