नवगछिया:
खरीक पुलिस ने शराब मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित खरीक थाना के पूर्वी घरारी निवासी मंटू मिस्त्री हैं। इस संबंध में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अनि मुकुंद मुरारी ने आरोपित को घर से गिरफ्तार किया। आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। ——————————–
25 लीटर देशी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, नवगछिया:
25 लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी विपिन कुमार हैं। अनि योगेश कुमार ने आरोपित को घर से गिरफ्तार किया हैं। साथ में देशी शराब बनाने वाला उपकरण भी बरामद किया हैं।
रंगरा ओपी पुलिस ने जानलेवा हमला के आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित रंगरा ओपी के भीमदास टोला निवासी सुनील कुमार, व्यास जी दास, बिहारी पासवान हैं। सभी आरोपित को रंगरा ओपी प्रभारी महताब खा ने गिरफ्तार किया। सभी आरोपित के विरूद्ध रंगरा ओपी में जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपित को जेल भेज दिया।
————————————————-वारंटी गिरफ्तार
नवगछिया:
रंगरा ओपी पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया। वारंटी ओपी क्षेत्र के मुरली निवासी जगदीश प्रसाद सिंह हैं। आरोपित के विरूद्ध अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय के न्यायालय से वांरट नीर्गत था। ओपी प्रभारी महताब खां ने आरोपित को घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ——————————
व्यवसायी से रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट कर छिनतई किया
व्यवसायी से रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट कर छिनतई किया संसू,नारायणपुर: भवानीपुर ओपी क्षेत्र के इमली चौक मधुरापुर बाजार में शनिवार की संध्या मधुरापुर के व्यवसायी प्रेम कुमार से रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट कर छिनतई किया।
इस संबंध में पीड़ित ने भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया हैं। जिसमें नारायणपुर निवासी देवी यादव,अमित यादव,धरमा यादव को नामजद व पांच को नामजद आरोपित बनाया हैं। पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने पांच हजार रूपये की रंगदारी की मांग किया। रंगदारी देने का विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपित ने पैकेट से 10 हजार रूपये छिन लिया। सूचना पाकर स्थल पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए नारायणपुर पीएचसी पहुंचाया। पीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार ने जख्मी के प्राथमिक उपचार किया। घटना को लेकर भवानीपुर ओपी प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने बताया की मामले का जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी