भागलपुर के पीरपैंती में दो दिन पूर्व इफको कर्मी से 35 लाख रुपये लूट की घटना का भागलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है और घटना में शामिल तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया है कि बीते 22 नवम्बर को पीरपैंती में इफको ई बाजार लिमिटेड के कर्मचारी कुंदन कुमार से निर्माणाधीन ओवरब्रिज के.
समीप उस वक्त अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, जब वह पीरपैंती बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में 35 लाख 51 हज़ार रुपये जमा करने जा रहा था। कर्मचारी ने घटना के आधे घंटे बाद इसकी जानकारी पीरपैंती थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी को दी। और थानाध्यक्ष ने त्वरित मौके पर पहुंच घटना की जांच की। लेकिन प्रथम दृष्टया ही कर्मी के बयान में मामला झोल पाया गया।