नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में खाद की कमी से किसानों में हाहाकार मचा हुआ हैं। मकई व गैंहू की खेती का मुख्य समय हैं। किसान समय से फसल बाेना चाह रहे हैं। किंतु दुकान में खाद का आभाव हैं। बाजार में पोटाश व डीएपी नहीं हैं। लाइसेंसी दुकान में खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान खाद व बीज अधिक रूपये देकर दूसरे जगह से खरीद रहे हैं।
गोपालपुर कालूचक के किसान जयप्रकाश सिंह, महेश सिंह, उमेश सिंह ने बताया कि ब्लैक में खाद उपलब्ध हो जाता है।परन्तु उचित मूल्य पर नहीं मिल पाता है। पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार कहते हैं कि पोटाश व डीएपी की कमी के कारण किसान परेशान हैं। नवगछिया, गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों में किसानों को उचित मूल्य पर रासायनिक खाद उपलब्ध कराने हेतु दर्जनों लाइसेंसी खाद की दुकानें हैं। इसके बावजूद किसानों को समय पर उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध नहीं हो पाता है।
इस बारे में पूछताछ करने पर मकंदपुर चौक स्थित चौधरी खाद बीज भंडार सहित कई दुकानदारों ने बताया कि खाद उपलब्ध नहीं होने की सूचना कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारियों को समय समय पर दिया जाता है। गोपालपुर व इस्माइलपुर के कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दो दिनों के अन्दर खाद की कमी को दूर कर दिया जायेगा। अधिक मूल्य लेने वाले दुकानदारों पर अभियान चला कर कडी कार्रवाई की जायेगी