राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निष्पादन छह बेंचों पर किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर को किया जायेगा। प्रथम बेंच पर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी, पैनल अधिवक्ता सोनिका मिश्रा होगी। इस बेंच पर अपर जिला सत्र न्यायालय तृतीय के दुर्घटना दावा वाद, भारतीय स्टेट बैंक के मामले निष्पादित किए जायेंगे। बेंच नंबर दो पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह, पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी होंगी। इस बैंच पर इस न्यायालय के लंबित दुर्घटना दावा वाद, यूको बैंक के वाद का निष्पादन किया जायेगा।
बेंच नंबर तीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वूतीय , पैनल अधिवक्ता प्रकाश चौधरी होंगे। इस बेंच पर इस न्यायालय के लंवित दुर्घटना दावा वाद, बिहार ग्रामीण बैंक के मामले का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नंबर चार पर एसीजेएम तृतीय प्रमोद कुमार पांडेय व पैनल अधिवक्ता जय प्रकाश पासवान होंगे। इस बेंच पर एसीजेएम प्रथम, द्वूतीय व तृतीय के सुलहनीय वाद, बीएएसएनएल के वाद, बिजली के वाद का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नंबर पांच पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कुमार पंकज व पैनल अधिवक्ता प्रवीण कुमार प्रभात होंगे।
इस बेंच पर ऐडीजे, एसीजेएम के न्यायालय के लंबित सुलहनीय वाद, ग्राम कचहरी वाद, बिजली एवं अन्य वाद का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नंबर छह पर न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतीय श्रेणी सुभाष चंद्र निषाद व पैनल अधिवक्ता प्रवीण कुमार प्रभात होंगे। इस बेंच पर न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के सुलहनीय वाद, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक एवं अन्य बैंक के मामले का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नंबर सात पर न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतीय श्रेणी तुषार सिंह व पैनल अधिवक्ता लल्लू रहमान रहेंगे। इस बेंच पर इस न्यायालय के सुलहनीय वाद, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक के सुलहनीय वाद का निष्पादन किया जायेगा।