नवगछिया :- धरती का सिंगार पौधों के होता है पौधों से प्राणवायु भी मिलती है लेकिन घटती हरियाली चिंतनीय इसीलिए पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ पौधारोपण गुणवत्ता पूर्ण जीवन के लिए शुभ संकेत है वही श्री सद्गुरु साईनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में “पर्यावरण सुरक्षित देश सुरक्षित” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साईं सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार के जन्मदिन के मौके पर साईं नगर सहोरा में पौधारोपण किया गया ।
इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष ने बताया कि पौधा रोपित करना जितना महत्वपूर्ण है उतना उसका संरक्षण भी समाज का दायित्व है कम से कम सालों के विशेष अवसरों पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए इस कार्य में साईं सेवा समिति भी आपको पौधारोपण रोपण में सहभागिता निभाएगा ।
इस अवसर पर बरूण कुमार,साईं सेवा समिति के उपाध्यक्ष अशोक यादव ,कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ,प्रभारी वकिल सिंह हिमांशु,रिंकज कुमार सिन्टू कुमार, धिरज सहित सभी गणमान्य उपस्थित रहे!