नवगछिया पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. वरूण कुमार ने घर घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने वाली आशा कार्यकर्ता, एएनएम को सम्मानित किया। वैक्सीनेशन कार्य में घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर सर्वाधिक वैक्सीन लगवाने वाली नगरह पंचायत के वार्ड संख्या- 7 की आशा कार्यकर्ता रीता देवी, खैरपुर कदवा उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम प्रियंका कुमारी, आशा कार्यकर्ता कुमारी सुधा को उनके उत्कृष्ट योगदान के.
लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ वरूण कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हरेक एएनएम, वेरीफायर और आशा कार्यकर्ता को लगातार सम्मानित किया जा रहा है। नवगछिया को पूर्णतः कोरोना मुक्त शहर बनाने के लिए बाहर से आने वाले लोगों को खोजकर, हर घर दस्तक देकर ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। नवगछिया पीएचसी ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कर नवगछिया को अव्वल दर्जा दिलाने का काम किया है। इस कार्य में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत काबिले तारीफ है।