झूठा मुकदमा में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग.
ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत महादलित टोला स्थित राजेश कुमार की जमीन को कब्जा कर वहां घर बना रहे दर्जनों महादलित परिवारों के ऊपर जमीन मालिकों ने 27 नवंबर को ढोलबज्जा थाना में कांड संख्या 83/2021 दर्ज कराया गया है. जिसमें जमीन मालिकों द्वारा 41 महादलित परिवारों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिसको लेकर सोमवार के दिन सबरी राम के बेटे दीपक राम ने भागलपुर डीआईजी को एक आवेदन देकर झूठा केस में फंसाने की शिकायत किया है.
आवेदन में दीपक राम ने जमीन मालिकों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि- राजेश कुमार, शैलेश कुमार जायसवाल, सदानंद जायसवाल, रंजीत कुमार व उर्मिला देवी ने दबंगई पूर्वक अपराधिक षड्यंत्र के तहत मेरे व अन्य के विरुद्ध झूठा अपराधिक मुकदमा ढोलबज्जा थाने में कराया है. दर्ज मुकदमे की तिथि से लगातार मुझे एवं अन्य को भूदान की बासडीह जमीन खाली करने का दबाव बना रहे हैं. डीआईजी से मांग किया है कि- उक्त मामले की अनुसंधान वरीय पदाधिकारियों से करा उचित कार्यवाही किया जाय. साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक मुकदम के अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी पर रोक लगाया जाए.