नवगछिया:-
श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त पर भावपूर्ण नमन कर जताया गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के पहले CDS अप्रतिम सेनापति ,महान योद्धा बिपीन रावत सहित अन्य जांबाज साथी को खोना मर्माहतपूर्ण है इससे देश और सेना के लिई अपूर्ण क्षति है ,
तमिलनाडु में आर्मी हेलकॉप्टर हादसे में देश के पहले CDS बिपिन रावत शहीद हो गए हैं।
ब सेना का हेलीकॉप्टर IAF MI-17 V5 बुधवार दोपहर क्रैश हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में देश के पहले सीडीएस विपिन रावत समेत 14 लोग मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी देहांत हो गया है। इस हादसे में सभी चौदह सवारों की मौत हो गई है। भारतीय वायुसेना ने इस क्षति की पुष्टि कर दी है।