केयर इंडिया द्वारा लगातार नवगछिया प्रखंड अंतर्गत टीका एक्सप्रेस के द्वारा लाभार्थीयों को कोविड टीकाकरण को लेकर जागरूक एवं गाड़ी पर ही वैक्सीनेशन भी दिया जा रहा है। केयर की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर चलाई गई जागरूकता अभियान से वैक्सीन लेने के प्रति प्रखंड क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त बदलाव आया है । केयर के आईसीटी काॅडिनेटर प्रिंस कुमार एवं एएनएम गीता कुमारी के नेतृत्व में लगातार बस राहगीरों, ईट भट्ठी, महादलित बस्ती एवं छोटे दुकानदारों के पास जाकर टीकाकरण किया जा रहा है।
वहीं केयर इंडिया के नवगछिया प्रखंड प्रबंधक राजेश कुमार यादव ने कहा कि यहां की जनता टीकाकरण के प्रति जाग चुकी है और जागरूकता का आलम यह है कि टीका लेने वालों में अब होड़ मच गई है। वहीं राजेश ने यह भी बताया कि दूसरा खुराक के समय पूरा होने के 7 दिनों के अंदर टीका लेने वाले लाभार्थीयों को केयर के सहयोग से सरकार द्वारा पुरस्कार भी दिया जा रहा है।वहीं प्रिंस कुमार द्वारा लगातार सहयोग के लिये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ वरूण कुमार के प्रति आभार जताया।