


शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक के छात्र- छात्राओं को मानव के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा कि मानव को अधिकार दिया गया है तो अधिकार के साथ कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोनाकाल को ध्यान में रखते हुए जो भी जरूरी एहतियात हैं उसे अवश्य बरतें तथा मास्क का प्रयोग करें। भारत की सभ्यता एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने में आप सबों का अपेक्षित सहयोग महत्वपूर्ण हैं। स्कूली बच्चों को गिनती का सही- सही उच्चारण के साथ पढ़ने का अभ्यास भी बीडीओ ने कराया।
