


नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने शुक्रवार को नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाने का निरीक्षण किया । मौके पर निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा थाने के पुलिसकर्मियों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा भी किया । मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण था ।

थाने का कार्य संतोषजनक है, जो भी कमी पाई गई है उसे दूर करने के लिए रणनीति तैयार करवाया गया है । शराब से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है जबकि मौके पर ही कुछ प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारियों के कार्यो की भी समीक्षा की गई और उन्हें टास्क भी दिया गया । इस अवसर पर परबत्ता थाने के थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे ।
