नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का निष्पादन किया गया। बेंच नंबर 117 मामलें का निष्पादन किया गया। जिसमें स्टेट बैंक के 111 वाद, एडीजे तृतीय व चतुर्थ न्यायालय के लंबित दुर्घटना वाद हैं। इस बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, पैनल अधिवक्ता सोनिका मिश्रा थी। इस बेंच पर दुर्घटना वाद में 32 लाख 60 हजार रूपये का समझौता, स्टेट बैंक के 43 लाख 31543 रूपये का समझौता हुआ। ऋण की वसूली 44 लाख 55596 रूपये हुआ। बेंच नंबर दो पर अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह, पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी थी।
इस बेंच पर लंबित दुर्घटना वाद दो, यूको बैंक के 108 वाद का निष्पादन किया गया। समझौता दुर्घटना वाद में 19 लाख 50 हजार रूपये, यूको बैंक के 29 लाख 72040 रूपये का समझौता हुआ। ऋण वसूली 18 लाख 87040 रूपये हुआ। बेंच नंबर तीन पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखोरी अभिषेक सहाय, पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी थी। इस बैंच पर दुर्घटनावाद एक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 149 वाद का निष्पादन किया गया। दुर्घटना में वाद में 1145 हजार रूपये का समझौता हुआ। बैंक के 89 लाख 76905 रूपये का समझौता हुआ। ऋण वसूली 44 लाख 91435 रूपये का हुआ।