अंजान नंबर से व्हाटसअप फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर अंजान महिला के द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता हैं आप हो सकते हैं ठगी के शिकार। यह जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने देते हुए बताया कि साइबर अपराध में सक्रिया महिलाओं के द्वारा ऑनलाइन वीडीओ कॉल के माध्यम से सेक्स वीडीओ बनाकर युजर्स से रूपये ऐंठने के लिए ब्लैकमेल करना और फिर उनसे रूपये की डिमांड करना ठगी कर सकते हैं। साइबर अपराध में सक्रिया महिला के द्वारा किसी पुरूष के मोबाइल पर सोशल साइट के माध्यम व्हाटसअप, फेसबुक, मैेसेजंर, विडियो कॉलिंग एप आदि के माध्यम से वीडीओ कॉल की जाती हैं।
विडियो कॉल के दौरान आपका अश्लील वीडीओ रिकार्ड कर लिया जाता हैं। उक्त रिकार्ड किए गए वीडीओ को साइबर अपराधी सोशल मिडिया या युट़युब पर अपलोउ कर बदनाम करने की धमकी देते हैं। इसके बदल में मोटी रकम की मांग की जाती हैं। साथ ही साइबर अपराधी ग्रूप के अन्य सदसयों के द्वारा विभिन्न थाना पुलिस या युट्युब के कर्मचारी बनकर छद्मभेष बनाकर काल कर भय पैदा कर भी रूपये ऐठंते हैं । यदि इस तरह की घटना हो तो अपना सोशल मिडिया एकाउट डीएक्टीवेट कर दें। अंजान नंबर को रिपोर्ट करें और ब्लाॅक करना ना भूलें। किसी अनजान नंबर से आए विडियो कॉल को रिसिव ना करें। फ्रॉड नंबर से जुड़ी जानकारी को स्क्रीन शाट लेकर रख ले। इस तरह की घटना की जानकारी नजदीकी थाना की पुलिस को दें। किसी के द्वारा भेजे गए फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले भेजने वाली की प्रोफाइल को अच्छी तरह जांच कर लें।